मड़ियाहूं ।मंगलवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की व्यापारी स्वाभिमान यात्रा के मड़ियाहूं पहुंचने पर जगह-जगह स्वागत किया गया। जौनपुर से चलकर स्वाभिमान यात्रा का नगर के उषा उपवन में व्यापारियों के साथ बैठक हुई ।उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेश्वर केसरी प्रदेश महामंत्री महेंद्र सोनकर के पहुंचने पर व्यापारियों ने जोरदार स्वागत किया।

इसके बाद खुली गाड़ी में प्रांतीय पदाधिकारियों के साथ दर्जन भर वाहनों के साथ स्वाभिमान यात्रा नगर के मुख्य मार्ग होते हुए गांधी तिराहे पर पहुंची जहां प्रांतीय पदाधिकारियों ने गांधीजी और भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके बाद यात्रा ऊषा उपवन में पहुंचकर सभा के रूप में तब्दील हो गई ।इस दौरान प्रांतीय अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने कहा कि जब तक व्यापारी समाज एकजुट नहीं होगा समाज का विकास नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हमारी फूट का फायदा काले दाग वाले अधिकारी उठाते आ रहे हैं जिसे रोकना होगा। उन्होंने कहा कि आज के समय में ऑनलाइन खरीदारी होने से व्यापारियों को गहरी चोट लगी है।
इसके लिए हम सभी लोगों को जागरूक होना होगा ।सैम्पल के नाम पर अधिकारी व्यापारियों का शोषण कर रहे हैं यह हमारी फूटका फायदा उठाते हैं ।उन्होंने कहा कि इसके लिए व्यापारियों को एकजुट रहना होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।यदि मड़ियाहूं के एक व्यापारी का उत्पीड़न होता है तो उसके लिए प्रदेश के 75 जिलों के व्यापारी उसके साथ खड़े रहेंगे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल दिनेश टंडन, नगर अध्यक्ष,,युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद चौरसिया, , संतोष गुप्ता ,नितेश सेठ ,राजेश पांडेय, मनोज चौरसिया सहित सैकड़ों की संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।