मड़ियाहूं।स्थानीय नगर में स्थित बड़ोदा यूपी ग्रामीण बैंक मड़ियाहूं शाखा के अंदर आधार बनाने व संशोधन के नाम पर फ्रेंचाइजी/एजेंसी केंद्र संचालकों द्वारा बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से जनता को लूटने का कार्य कर रहे है जिसके तहत आधार संचालकों द्वारा प्राइवेट तौर पर दलालों तथा कुछ चिन्हित दुकानों पर फॉर्म वितरण किया जा रहा है और उनसे लगभग ₹300 से लेकर ₹350 तक अवैध वसूली की जा रही है न देने पर लोगो को रोजाना आधार सेंटरों पर चक्कर लगाने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

जब इसका विरोध किया जाता है तो धमकी दी जाती है कही अन्यत्र जा कर बनवा लो।जबकि लोगो को कोई असुविधा न हो इसके लिए सरकार ने बैंकों में आधार सेंटर की सुविधा प्रदान कराया है परंतु यहा भी दलालों के माध्यम से बैंक में कार्यरत आधार सेंटर संचालक मोटी रकम वसुलने के चक्कर मे उपभोक्तओं को दौड़ाने से बाज नही आ रहे है उनका कहना है यदि नही दौड़ना है उनके मुताविक तीन सौ रुपये जमा करे तो उसके बाद उनका काम वरीयता पर किया जाता है इसी तरह से उपभोक्तओं से लूट खसोट का काम बैंक आधार सेंटरो पर किया जा रहा है।लोगो ने जिले के उच्चाधिकारियो का ध्यान इस तरफ करते हुए मांग किया है कि इस तरह की अवैध वसूली करने वाले आधार सेंटर संचालक के खिलाफ कार्यवाही की जाय तथा जनता को सही तौर पर सुविधा प्रदान की जाय।