अपहरण की फर्जी सूचना देने के आरोप में युवक गिरफ्तार
मड़ियाहूं। कोतवाली क्षेत्र के सुदनीपुर गांव निवासी विपिन मौर्य पुत्र दिनेश मौर्या ने अपहरण करने का गलत सूचना अपने पिता को दिया था जिस पर पिता दिनेश चंद्र मौर्या ने मड़ियाहूं कोतवाली में अपहरण के संबंध में एक तहरीर दिया था जिसमें उसने अपने पड़ोसी घनश्याम मौर्य के खिलाफ आरोप भी लगाया था।

इस संबंध में पुलिस मामले की जांच कर रही थी तो पता चला कि बिपिन मौर्य अपने पड़ोसी घनश्याम मौर्य की पुत्री को बहला फुसलाकर अश्लील हरकत करने का दबाव बराबर बनाता रहा जब वह इनकी बातों में नहीं आई तो उसे फंसाने का यह नाटक रचा जिससे परिवार मुकदमे में फंसे और प्रताड़ित किया जा सके। इसका खुलासा पुलिस ने युवती विमला मौर्य पुत्री घनश्याम मौर्य की तहरीर के आधार पर विपिन मौर्य के मोबाइल को ट्रेस करना शुरू कर दिया उसका लोकेशन मिर्जापुर से लेकर लगातार मिलता रहा जो कि रात में भदोही औराई के पास होना पाया गया।
उसके कुछ घंटों बाद कोतवाली क्षेत्र के बसुही नदी के पहले रामनगर मोड़ तिराहा के पास 26 अगस्त की रात्रि में 11 बजे होना पाया गया वरिष्ठ उपनिरीक्षक घनश्याम शुक्ला मय पुलिस टीम के साथ इसका लोकेशन बराबर लेते रहें और वाच करते रहे जैसे ही इसका लोकेशन रामनगर मोड़ बसुही नदी पुल के पास होना पाया गया तत्काल घेराबंदी किया गया और यह रामनगर मार्ग पर भागने लगा पुलिस टीम ने इसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया तथा थाने पर लाकर विधिक कार्रवाई करते हुए इसके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 285/2022 धारा- 389, 182 आईपीसी में दर्ज करते हुए जेल भेज दिया।