मड़ियाहूं।स्थानीय नगर में स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में भगवान श्री राम कथा पांच दिवसीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया इस कथा में पूर्वांचल के सभी प्रमुख राजनैतिक एवं बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने भाग लिया। डॉ सीमा द्विवेदी, डॉ लीना तिवारी, मछली शहर लोक सभा के सांसद माननीय बीपी सरोज, मडियाहू के लोकप्रिय विधायक डॉक्टर आरके पटेल, जफराबाद के पूर्व विधायक डॉक्टर हरेंद्र प्रताप सिंह, केराकत पूर्व विधायक दिनेश चौधरी, काशी पान प्रांत संघ प्रमुख नागेंद्र ,विभाग प्रचारक ओम प्रकाश, जिला प्रचारक प्रशांत,युवा नेता सतीश सिंह गुड्डू, युवा नेता संदीप सिंह प्रमुख जलालपुर, प्रमुख सिरकोनी, फाफामऊ के विधायक सहित आदि गणमान्य लोगों ने वेदव्यास महामुनी वृंदावन ऋषि परंपरा के महान कथाकार श्री दिलीप कृष्ण भारद्वाज के मुख से श्री राम कथा का पान किया।

मड़ियाहूं की जनता मडियाहू के स्वयंसेवक सभी ने बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग लिया दूरदराज से आए ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक और बड़ी संख्या में महिलाओं ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम इतना मनमोहक रहा भावनाओं में बहकर प्रेम से ओतप्रोत राम भक्तों ने जमकर भगवान श्री श्री राम के वैवाहिक मंगलाचरण का आनंद उठाया मां बहनों ने सोहर गाकर भगवान श्री राम के धरा “को मंगलिक किया।कार्यक्रम के मुख्य आयोजक मड़ियाहूं पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सुरेश कुमार पाठक रहे 5 दिन अथक परिश्रम से उन्होंने इस कार्यक्रम को सफलता के शिखर पर पहुंचा दिया इस कार्यक्रम में मडियाहू के स्वयंसेवक जन तथा मडियाहू के वासियों का सहयोग रहा श्री राम जानकी मंदिर द्वारा स्थान उपलब्ध कराकर एक अभूतपूर्व सहयोग प्रदान किया गया समिति के अध्यक्ष रमाशंकर चौरसिया, महामंत्री रामचंद्र जायसवाल तथा कोषाध्यक्ष विनोद निगम
का भी सहयोग रहा।इस अवसर पर मड़ियाहूं पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सुरेश कुमार पाठक ने समस्त लोगों के प्रति अपना आभार और कृतज्ञता व्यक्त किया।