जौनपुर जनपद के सुजानगंज थाना क्षेत्र के बंधवा बाजार के मुख्य मार्ग पर शनिवार को देर शाम रंजिसन को लेकर दबंगों ने 20 वर्षीय युवक को लाठी-डंडे से पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया जिसे लोग अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई।
File Photo
घटना के संबंध में बताया जाता है कि एकहुआ गांव निवासी माहरूम इस्लाम पुत्र मुस्ताक अंसारी उम्र लगभग 22 वर्ष जो कि अपने नाना के घर रह कर पढ़ाई लिखाई का कार्य कर्ता था। पड़ोस के ही हारून मातवर ,नसीरआदि लोगों ने मिलकर रंजिसन उसे जमकर लाठी डंडे से पीट दिया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया।
सूचना पर पहुंचे परिजनों ने तत्काल उसे स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे जहां पर रास्ते में उसकी मौत हो गई। इस घटना को लेकर मानो परिवार में पहाड़ टूट गया इसके पिता की मौत के वर्ष पहले हो चुकी है। सूचना पाकर सुजानगंज थाने की पुलिस व जिले कुछ अधिकारी मौके पर पहुंच कर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।