पूर्व नगर अध्यक्ष पति डॉ.परमजीत सिंह पर लगा बड़ा आरोप का वीडियो हो रहा वायरल
मड़ियाहूं। स्थानीय नगर पंचायत वर्तमान अध्यक्ष पति कमाल फारुकी ने एक रहस्यमय खुलासा करते हुए पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पति डॉ परमजीत सिंह के ऊपर नगर पंचायत की संपत्ति कुर्सी, इनवर्टर, बैटरी, व जनरेटर चोरी का इल्जाम लगाया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

उन्होंने कहा है कि सरकारी संपत्ति सरकारी अभिलेखों में दर्ज है लेकिन अपने कार्यकाल के दौरान यह सरदार परमजीत सिंह अपने घर उठा ले गए और जब उनका कार्यकाल समाप्त हुआ तो वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष रुखसाना कमाल फारूकी ने जैसे ही बागडोर संभाली और अभिलेखों को देखा गया तो नगर पंचायत की कुर्सियां व इनवर्टर बैटरी व जरनेटर डॉक्टर परमजीत सिंह के यहां होना बताया गया। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी व नगर पंचायत अध्यक्ष पति कमाल फारुकी ने कई बार इनसे आग्रह निवेदन किया कि यह सरकारी संपत्ति है यह कार्यालय में तत्काल भेजवा दी जाएं।परंतु वह आज तक इन संपत्तियों को कार्यालय के हवाले नहीं किया। यह चर्चा उस समय जोर पकड़ ली जब कुछ भाजपा कार्यकर्ता व सभासदगणों के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु प्रत्यासी की दावेदारी कर रहे डॉ.परमजीत सिंह के नेतृत्व में नगर पंचायत कार्यालय पहुच कर ताला बंद कर धरना प्रदर्शन करने लगे।
इनका आरोप था कि सरकारी अभिलेख व रजिस्टर कार्यालय से गायब हैपरन्तु तहसील दिवस में आये सीआरओ गणेश प्रसाद ने एसडीएम व तहसीलदार के साथ जब मौके पर गए तो सारे अभिलेख व रजिस्टर मौजूद पाए गए जिससे यह आरोप बेबुनियाद निकला।उसी समय मौके पर मौजूद वर्तमान अध्यक्ष पति कमाल फारूकी ने सारे राज उगलते हुए पत्र प्रतिनिधियो से वार्तालाप करते हुए डॉ.परमजीत सिंह पर गंभीर आरोप लगाया और यह भी कहा कि इनके कार्यकाल में कई तरह के भ्रष्टाचार किये गए है जिसका खुलाशा बाद में किया जाएगा।