मड़ियाहूं। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान 24/25 जनवरी की मध्यरात्रि को मुखबिरी सूचना पर मडियाहू प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह सहित वरिष्ठ उपनिरीक्षक घनश्याम शुक्ला, उपनिरीक्षक सुनील कुमार, कश्यप सिंह सहित दर्जनों पुलिस कांस्टेबल की संयुक्त टीम मुखबिर खास की निशानदेही पर कोतवाली क्षेत्र के बसुही नदी पुल के सरौना गांव के पास पहुच कर घेरा बंदी किये थे। कि लबे रोड जौनपुर मिर्जापुर मुख्य मार्ग पर जौनपुर की तरफ से एक सफेद कलर की कार आती दिखाई पड़ी और उसने एक ट्रक को ओवरटेक करके सभी बदमाश कार से असलहा लहराते हुए नीचे उतरे और ड्राइवर को अपने कब्जे में कोशिश लेने की कोशिश करने लगे तब तक पुलिस मुखबिरी खास के अनुसार यह वही बदमाश है जिन्होंने 10 जनवरी की रात्रि को ट्रक लूट कांड किया था और दोबारा इसी जगह पर आकर दूसरी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
प्रतीकात्म फोटो Image source: google
इस पर पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर आत्म समर्पण के लिए ललकारा परंतु बदमाशों ने सड़क के बगल स्थित सरसों के खेत में जाकर छुप गए पुलिस ने घेराबंदी करते हुए सभी बदमाशों को आत्मसमर्पण के लिए बार-बार आवाज दी परंतु बदमाश उल्टे पुलिस पर फायर करने लगे जिससे एक गोली प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह के बुलेट प्रूफ जैकेट में जा लगी वह बाल-बाल बच गए तत्पश्चात दोबारा उन्हें आत्म समर्पण करने के लिए पुलिस ने आवाज लगाई परंतु वे इस बात को इनकार करते हुए तुरंत पुलिस के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी।
पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमे गोली अभियुक्त गुफरान को जा लगी जिससे वह घायल हो गया तत्पश्चात पुलिस ने घेराबंदी करते हुए घायल बदमाश सहित पांच अन्य को मौके से गिरफ्तार कर लिया और दो बदमाश मौके से फरार हो गए पुलिस ने सभी की कड़ाई से तलाशी लिया तो लोगों के पास 315 बोर तमंचा तथा 12 बोर अवैध तमंचा के साथ जिंदा कारतूस व खोखा भारी मात्रा में पुलिस ने बरामद किया साथ ही साथ सफेद कलर की सैंट्रोकार जो कि बिना नंबर की थी और ट्रक लूट कांड में ड्राइवर का सैमसंग मोबाइल भी बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में गुफरान पुत्र अब्दुल रफीक निवासी कसेरुआ थाना रानीगंज प्रतापगढ़ सलमान पुत्रमजीद निवासी मरखामई नई बाजार थाना मऊआइमा जिला प्रयागराज, दीपक सिंह पुत्र नरेंद्र प्रताप सिंह निवासी मेहदौरी थाना रानीगंज प्रतापगढ़, मेराज अली पुत्र इरशाद अली निवासी सराय गोविंद सराय प्रतापगढ़, मोहम्मद वसीम पुत्र जलालुद्दीन निवासी कुसफ़रा थाना मांधाता प्रतापगढ़, मसीद पुत्र जुमई निवासी कुल्हीपुर थाना मांधाता प्रतापगढ़ कोपुलिस गिरफ्तार किया है शेष दो अभियुक्त आजाद पुत्र जुमई निवासी कुलहीपुर थाना मांधाता प्रतापगढ़ व दिलशाद पुत्र अब्दुल मजीद निवासी मरखामई नई बाजार थाना मऊआइमा प्रयागराज जो कि दोनों अभियुक्त फरार हैं पुलिस ने इनका आपराधिक इतिहास भी निकाला है जहां से विभिन्न जनपदों प्रयागराज, थरवई व प्रतापगढ़ के थानों में लूट व अन्य संगीन अपराधों में कई दर्जन मुकदमे इन सभी खिलाफ दर्ज है पुलिस ने सभी के खिलाफ मडियाहू कोतवाली में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया।