जौनपुर। जनपद के सरपतहां थाना क्षेत्र में बीते शुक्रवार की देर शाम को हौसला बुलंद बदमाशों ने बाइक से जा रहे युवक को गोली मारकर उसकी बाइक लूटकर फरार हो गए।
Image source: google
घटना के संबंध में बताया जाता है कि देर शाम शुक्रवार को जनपद के सरपतहां थाना क्षेत्र के करीमपुर बिंद गांव के पास हौसला बुलंद बदमाशों ने शादी में मिली नई बाइक को देखते हुए क्षेत्र के मनेछा गांव निवासी दीपू पुत्र शम्भू नाथ 24 वर्ष अपनी बाइक लेकर जा रहा था वह जैसे उक्त गांव के पास पहुचा था कि बदमाशों ने गोली मार दी जिससे वह गिर कर तड़पने लगा।
और बदमाश बाइक लेकर फरार हो गए। मौके पर जुटी भीड़ ने तत्काल सीएससी पर भेजा जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। इस घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक जौनपुर एसएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर जानकारी हासिल किया। और तत्काल बदमाशों की गिरफ्तारी करने का निर्देश भी दिया।