मड़ियाहूं। श्री दुर्गा पूजा महासमिति, मड़ियाहूं की बैठक आज तमोलिया पोखरा शीतला माता के मंदिर पर संपन्न हुई। महासमिति की बैठक की अध्यक्षता दिलीप साहू गुडडू व संचालन अनिल कुमार गुप्ता (पूर्व सभासद) ने किया। उपस्थित पदाधिकारियों से शासन के गाईड लाईन और दिशा निर्देश का पालन नगर के समस्त दुर्गा पूजा समितियों से कराने को कहा गया। तत्पश्चात महासमिति का पुनर्गठन करके कुछ नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई।
बैठक में दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी गण Photo-vbpnews
जिसमें अध्यक्ष अनिल निगम, उपाध्यक्ष जय सिंह पटेल, बेचूलाल मौर्या, अमित तिवारी, विकास मोदनवाल, महामंत्री- राकेश मोदनवाल रिंकू, (सभासद), कोषाध्यक्ष शिशिर साहू, व्यवस्थापक हिमांशु विश्वकर्मा, प्रबंधक मनोज केसरी, संगठन मंत्री आशीष पांडे, मंत्री मुकेश कुमार यादव, विपिन श्रीवास्तव, संदीप जायसवाल, विजय प्रजापति केपी, बबलू सोनकर, संरक्षक मंडल सुभाष चंद्र साहू, डॉक्टर परमजीत सिंह, कमला प्रसाद साहू, महेश प्रसाद साहू, विनोद कुमार निगम, अनिल कुमार गुप्ता, मदनलाल सेठ, विनोद सेठ, डॉ राजेश पांडे, गौरी शंकर सोनकर, अनुज मोदनवाल सर्वसम्मति से बनाए गए।