पांच घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आवागमन हुआ चालू
जौनपुर जनपद के खेतासराय रेलवे क्रासिंग पर मंगलवार की भोर में मालगाड़ी का पहिया उतरने से घंटों जाम लगा रहा फिलहाल रेलवे विभाग की टीम मरम्मत में लगी रहे जिससे दीदारगंज मार्ग पूरी तरह बंद रहा।
रेलवे ट्रैक से उतरा पहिया Photo-vbpnews
वाराणसी अयोध्या रेल मार्ग पर स्थित खेतासराय रेलवे स्टेशन के लूप लाइन पर कोयला लदी मालगाड़ी डाउन बाक्स यन जो मुगलसराय से टांडा जा रही थी कि मंगलवार की भोर में ट्रैक से पहिया नीचे उतरने से आवागमन पांच घंटे तक वाधित रहा मामले की सूचना स्टेशन अधीक्षक सुरेश कुमार ने कंट्रोलर लखनऊ,यस यस खेतासराय, पी डब्लू आई जौनपुर,जी आर पी शाहगंज को दिया जिसपर एक टीम लगकर जहाँ मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया गया जो लगभग पांच घंटे तक चला उसके बाद आवागमन चालू किया गया।