जौनपुर जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र के औंरा गांव निवासी 16 वर्षीय युवक घर से शौच के लिए गया था लेकिन दो दिन बाद भी उसका कहीं अता पता नही चला।काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।जानकारी के अनुसार औरा गांव निवासी मोहम्मद कयूम का पुत्र सैफ 16 वर्ष जो कि 12अक्टूबर शाम को घर से शौच के लिए निकला फिर देर रात तक जब घर नहीं आया तो परिजनों को चिंता सताने लगी।
युवक की फाइल फोटो Photo-vbpnews
परिजनों ने गांव में काफी खोजबीन किया लेकिन कहीं पता नहीं चला। सगे संबंधियों के यहां भी खोजबीन किए लेकिन युवक का पता नहीं चला, युवक को लेकर परिवार के लोग काफी चिंतित हैं लापता युवक के पिता ने इस संबंध में पुलिस चौकी में सूचना दी है इस बाबत चौकी प्रभारी जमालापुर गोविंद देव मिश्र ने बताया की सूचना मिली है युवक की खोज की जा रही है।