चोरों ने एक साथ कई कमरों का ताला तोड़ कर किया हाथ साफ
मड़ियाहूं। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सुभाषपुर गांव में हौसला बुलंद चोरों ने बीती रात में कमरे के अंदर सो रहे परिजनों के ऊपर कुछ नशीला पदार्थ छिड़क कर बेहोश कर कई कमरों का ताला तोड़कर नगदी सहित लगभग 500000 का स्वर्ण आभूषण ले जाने में सफल रहे।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि योगेंद्र नाथ मिश्र पुत्र उमाशंकर निवासी ग्राम सुभाषपुर अपने परिवार के साथ रोज की भांति कमरे में सोए हुए थे कि अचानक हौसला बुलंद चोरों ने बीती रात को धावा बोला और सभी के ऊपर नशीला पदार्थ छिड़क कर बेहोश कर सभी कमरों का ताला तोड़कर नगदी व घर के अलमारियों में रखे महिलाओं के स्वर्ण आभूषण बर्तन आदि सहित लगभग 500000 का सामान ले जाने में सफल रहे। सुबह परिजनों की आंख खुली तो लोगो के पैरों तले जमीन खिसक गई लोग हक्का-बक्का रह गए।
पीड़ित योगेंद्र नाथ मिश्र ने तत्काल इसकी लिखित सूचना मडियाहू कोतवाली में देकर न न्याय की गुहार लगाते हुए मुकदमा दर्ज कर चोरों की गिरफ्तारी की मांग किया है। अब देखना है कि पुलिस इस पर कहां तक सफलता प्राप्त कर सकेगी यह वक्त बताएगा।