मड़ियाहूं। अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान बीती रात में प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम बेलवा बाजार में गश्त के दौरान चेकिंग कर रही थी उसी समय मुखविरी खास से सूचना प्राप्त हुई कि बेलवा बाजार के आगे भुभुवार गेट के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति धारदार हथियार से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।

इस सूचना पर पुलिस टीम आगे बढ़ते हुए बताए गए चिन्हित स्थान भुभुवार गेट के 100 मीटर पहले पहुंचकर घेराबंदी करते हुए चेकिंग अभियान प्रारंभ किया उसी दौरान एक व्यक्ति मछलीशहर तरफ से बाइक से आता हुआ दिखाई दिया पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया परंतु वह पुलिस को देख कर भुभुवार की तरफ गाड़ी मोड़ लिया और भागने लगा पुलिस ने पीछा किया तो मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया वह गिर गया गिरने के उपरांत उसने अपना बचाव करते हुए पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया जिससे एक गोली सरकारी चालक के पास गाड़ी की गेट पर जाकर लगी फिर भी पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण करने के लिए बार-बार प्रयास करती रहे परंतु अपराधी पुलिस के ऊपर फायर करता रहा है जिससे दूसरी गोली प्रभारी निरीक्षक ओमनारायण सिंह के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी जिससे वह बाल-बाल बच गए।
पुलिस टीम ने उसको चारों तरफ से घेरते हुए आत्म समर्पण के लिए कहा जा रहा था परन्तु वह फायर करता रहा पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायर किया तो गोली उसके पैर में जाकर लगी और उसके तरफ से फायर करना रुक गया और वह चिल्लाने व कराहने लगा इससे पुलिस ने एहतियात के तौर पर घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम जहीर कुरेशी उर्फ जहीर अहमद पुत्र मो.सगीर कुरैशी निवासी मोहल्ला कसाब टोला थाना मड़ियाहूं बताया।
पुलिस ने उसके कब्जे से तीन धारदार लोहे का चापड़, एक रेती व 315 बोर का अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस व खाली खोखा भी बरामद किया गया। पुलिस ने बताया मडियाहू कोतवाली का यह टॉप टेन अपराधी था इसके विरुद्ध लगभग 8 से 10 मुकदमे विभिन्न धाराओं में दर्ज है।इस संबंध में पुलिस आवश्यक कार्यवाही कर रही है।