सड़क पार करते समय हुई घटना,चालक ट्रक सहित फरार
मड़ियाहूं। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ऊंचनी कला में सड़क पार कर रही महिला की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूनम प्रजापति पत्नि अरविन्द प्रजापति 30 वर्ष निवासी ऊंचनी कला अपने 10 वर्षीय इकलौते पुत्र आर्यन का बाल कटा कर सैलून से वापस घर आने के लिए सड़क पार कर रहे थी कि इस दौरान गुजर रही ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया।