कृष्ण कुमार मिश्र
जौनपुर जनपद के पत्रकारिता के पुरोधा वरिष्ठ पत्रकार पं. चन्द्रेश मिश्र के निधन पर पत्रकारों ने उनके पैतृक आवास छातीडीह गांव पहुचकर आज हिंदी दैनिक के पत्रकार कृष्ण कुमार मिश्रा की उपस्थिति में केराकत पत्रकार संघ के अध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में शोकसभा आयोजित की गई।
पंडित चंद्रेश मिश्र की फाइल फोटो Photo-vbpnews
जिसमें वक्ताओं ने स्व. मिश्र के व्यक्तित्व को रेखांकित करते हुए पत्रकारिता जगत के अनमोल रत्न एवं पत्रकारों के पितामह कहे जाने तथा उनके समाज में पत्रकारिता के द्वारा दिए गए अमूल्य योगदान पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। केराकत तहसील के सभी पत्रकारों ने पंडित जी को श्रद्धांजलि दी।
उक्त अवसर पर आरिफ अंसारी कृष्ण कुमार मिश्र मनोज कुमार सिंह प्रदीप सिंह, दिनेश सिंह केतन राजेश मिश्रा खेताऊ पंकज भूषण मिश्र कृपा शंकर यादव पंकज पांडे श्यामधनी यादव रामाज्ञा यादव प्रवीण आदि लोगो ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।