मड़ियाहूं। स्थानीय कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला ने मुखबिर खास सूचना पर पुलिस टीम के साथ आज शुक्रवार को नगर के जौनपुर मिर्जापुर मुख्य मार्ग पर सत्तीमाई तिराहा के पास से दहेज हत्या के मुकदमे के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि विगत 2 दिन पूर्व कस्बा के मिर्दहा मोहल्ला निवासी आयशा बेगम पत्नी जमरूल अतीक उर्फ मोनू पुत्र स्व.इब्नुल अतीक ने दहेज हत्या के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिस के संदर्भ में मृतका की बहन ने पति सास व जेठ के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा अपराध संख्या 315/2022 धारा- 498ए, 304बी आईपीसी व 3/4 डीपी एक्ट में दर्ज कराया था।
जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह करते हुए तत्काल गिरफ्तारी का आदेश दिया था जिसके अनुपालन में वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला ने पुलिस टीम के साथ सत्ती माई तिराहा से पति जमरूल अतीक उर्फ मोनू पुत्र स्वर्गीय इब्नुल निवासी मोहल्ला मिर्दहा कस्बा मडियाहू व सास अनीश फातिमा पत्नी स्वर्गीय इब्नुल अतीक निवासी मोहल्ला मिर्दहा कस्बा मडियाहू को मौके से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए दोनों को जेल भेज दिया।