अशोक कुमार दुबे
जौनपुर जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र के सुबानगर के पास बस व टेम्पो में टक्कर होने से बस में बैठी दो युवतियां बुरी तरह से घायल हो गई।जिसपर ग्रामीणों ने टेम्पो मालवाहक को रोककर उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस को सौप दिया उधर घायल दोनों को 108 ऐम्बुलेंस बुलाकर इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया गया।
प्रतीकात्मक फोटो Image source:google
बताया जाता है कि यात्रियों से भरी बस जमालापुर से बरसठी की तरफ जा रही थी सामने से आ रही मालवाहक टेम्पो बगल से टकरा गई जिससे बाहर हाथ निकाल कर बैठी कुसुम पटेल पुत्री बृजेश पटेल निवासी ओझापुर व प्रिया सैनी निवासी भन्नौर बुरी तरह घायल हो गई।स्थिति नाजुक देख ग्रामीणों ने एम्बुलेंस बुलाकर इलाज के लिए भेज दिया।वही टेम्पो चालक की स्थानीय लोगो ने दैहिक समीक्षा कर पुलिस को सौप दिया।