मड़ियाहूं । स्थानीय नगर के ददरा बाईपास पर रविवार की दोपहर टूटी सड़क के कारण अनियंत्रित हुई चारा लदी ट्रक पलट गई ट्रक की केबिन में फंसे चालक को ग्रामीणों ने घंटे भर प्रयास के बाद बाहर निकाला।

जानकारी के अनुसार दुर्गावती बिहार से मुर्गी का चारा लाद कर ट्रक चालक अजय कुमार रानीगंज प्रतापगढ़ के लिए जा रहा था दोपहर में वह जैसे ही बाईपास के दादरा गांव के मोड़ पर पहुंचा ही था कि टूटी सड़क होने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई बोरो से भरा चारा ट्रक से बाहर आ गया चालक अजय केबिन में फस कर मदद के लिए शोर मचाने लगा मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घंटे भर प्रयास के बाद चालक को केबिन से बाहर निकाला हालांकि चालक को मामूली चोटें आई जिसे निजी चिकित्सक के यहां उपचार कराया गया।