मड़ियाहूं। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बसुही नदी के पास जौनपुर मिर्जापुर मुख्य मार्ग पर बीते 11 जनवरी की मध्य रात्रि में अज्ञात चार बदमाशों ने ट्रक संख्या यूपी-63-एटी-6550 को ओवरटेक करके ड्राइवर व खलासी को मारपीट कर अपने गाड़ी में बैठा लिया और ट्रक को विपरीत दिशा में लेकर फरार हो गए ट्रक ड्राइवर और खलासी का मोबाइल छीनकर गौराबादशाहपुर थाने से पहले उतारकर ट्रक सहित बदमाश फरार हो गए।
प्रतीकात्मक फोटो Image source: google
बदमाशों के चंगुल से छूटने के बाद ट्रक चालक लालू पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम सेहरा थाना मड़िहान मिर्जापुर तथा खलासी अनिल पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम शक्तेशगढ़ थाना चुनार मिर्जापुर ने अपने मालिक रामकेश चौहान पुत्र स्व.बादशाह चौहान निवासी रमईपट्टी पक्कापोखरा थाना मिर्जापुर को सूचना दिया सूचना पाकर ट्रक मालिक मौके पर आकर मामले की जानकारी हासिल किया उसके बाद उसने मड़ियाहूं कोतवाली में में सारी घटना की लिखित शिकायती पत्र दिया जिसको संज्ञान में लेते हुए मड़ियाहूं पुलिस ने लूट सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की विधिक कार्यवाही करने में लगी हुई है।