जौनपुर जनपद के रामनगर विकास खंड के बहुमुखी जन सेवा कल्याण समिति जलालपुर जौनपुर द्वारा क्रिसमस डे के अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रामनगर ब्लाक के संत सरीहन इंग्लिश मीडियम स्कूल परशुरामपुर मठ भटवार के प्रांगण में कंबल वितरण का आयोजन किया गया।इसकी अध्यक्षता विद्यालय के लल्लन यती कर रहे थे।
कंबल वितरित करते संस्था के लोग Photo-vbpnews
कार्यक्रम का आगाज सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती वंदना के साथ प्रारम्भ किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम मे प्रतिभाग किया गया जो दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बहुमुखी जन कल्याण समिति द्वारा लगभग 140 जरूरतमंदों को बुलाया गया था बतौर मुख्य अतिथि राजेश कुमार गुप्ता द्वारा औपचारिक रूप से कंबल वितरण किया गया।
इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी कृष्ण कुमार यादव गुड्डू ने बताया कि इसके अलावा उन बुजुर्ग पुरुष एवं महिलाओ कोजो कार्यक्रम में आने में असमर्थ है उनके लिए कंबल वितरण डोर टू डोर किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कान्त चौबे ने किया तथा कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों के प्रति आभार शशी दूवे ने व्यक्त किया। इस अवसर पर कृष्ण कुमार यादव, मोहम्मद, बाढ़ू निगम, कश्यप, संजय मौर्या, भुनेश्वर चौबे, मनीष कुमारयादव ,मोहर्रम अली, भुनेश चौबे, पप्पू यादव, प्रमोद चौबे के अलावा सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।