जौनपुर जनपद के रामपुर विकासखंड रामनगर के ग्राम पंचायत सिरौली में कोटेदार सुमित्रा देवी के पुत्र सूरज प्रजापति द्वारा कार्ड धारकों से हर कार्ड पर प्रति यूनिट 1 किलो की दर से राशन की कटौती की जा रही है साथ ही 20 किलो की बारी में 1 किलो राशन कम आने की शिकायत मिली है।
कोटेदार के खिलाफ आरोप लगाती महिला Photo:–vbpnews
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को ग्राम पंचायत सिरौली वासियों ने बताया की पर यूनिट पर 1 किलोग्राम की कटौती की जाती है और वजन करने पर 20 किलोग्राम में 19 किलो ही वजन आता है। पूछने पर धमकी दी जाती है कि इतना ही मिलेगा और अगर चाहिए तो सरकार के पास जाकर ले लो इस रवैया से ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है।
कोटेदार के कारनामे से लोगों ने यह भी कहा एक घर में प्रधान व कोटेदार दोनों पद का दुरुपयोग किया जा रहा है।कोटेदार व प्रधान की मिलीभगत से गरीबों के हक पर डाका डालने का लगातार कार्य किया जा रहा है। इस संदर्भ में जब उप जिला अधिकारी मड़ियाहूं से दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि हम संबंधित अधिकारी से जांच कराकर उचित कार्रवाई करेंगे।