मड़ियाहूं। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के सितमसराय बाजार में बुधवार को उपजिलाधिकारी मड़ियाहूंअर्चना ओझा पैरामिलिट्री फोर्स के साथ बाजार में फ्लैग मार्च किया।
एसडीएम के साथ फ्लैग मार्च करती पैरा मिलिट्री फोर्स Photo-vbpnews
फ्लैग मार्च के दौरान उन्होंने लोगों से अपील किया कि आप लोग निर्भीक व निडर होकर अपने मत का प्रयोग करें किसी के बहकावे व दबाव में न आये। किसी प्रकार की असुविधा होती है मुझे तुरंत अवगत कराएं। इस मौके पर नेवढ़िया थाने की फ़ोर्स भी मौके पर मौजूद रही।