मड़ियाहूं। मडियाहू पीजी कॉलेज मडियाहू जौनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस के छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई इस रैली को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस के पाठक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इसमें एनएसएस के छात्रों ने मतदाता जागरूकता के हैंड बिल ,पोस्टर व विभिन्न प्रकार के चित्र बनाकर जागरूकता रैली को बहुत रोचक बनाया। इस अवसर पर एनएसएस के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ दया सिंधु ने कहा कि अभी हाल में मतदान हुआ है जिसमें लगभग 60% लोग ही मतदान किए हैं हम मतदाता जागरूकता के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं जिससे समाज में मतदान के लिए एक संदेश जाए।इस मतदाता जागरूकता रैली में एन.एस.एस इकाई प्रभारी डा दुर्गेश्वरी पांडेय, डॉ सुनील कुमार मौर्या उपस्थित रहे।