श्रम विभाग के इंस्पेक्टर ने एक खास दुकान पर बैठकर चाय पानी नाश्ता के साथ जमकर ठंडा का लुफ्त उठाया
इस कार्यप्रणाली को लेकर व्यापारियों में भड़का आक्रोश
मड़ियाहूं। मड़ियाहूं नगर में साप्ताहिक बंदी की घोषणा बृहस्पतिवार को की गई है इस दिन नगर की समस्त प्रतिष्ठाने बंद रहने का प्रावधान है और श्रम विभाग की उदासीनता के चलते यह बंदी असफल रहती थी कोई भी श्रम विभाग का अधिकारी साप्ताहिक बंदी के दिन विगत वर्षों से मडियाहू नगर में दिखाई नहीं पड़ता था जिससे साप्ताहिक बंदी पूर्ण रूप से फ्लॉप चल रही थी इसकी शिकायत लोगों ने जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से किया तो उन्होंने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए श्रम विभाग इंस्पेक्टर रीना को मडियाहू की साप्ताहिक बंदी को सफल बनाने के लिए यह जिम्मेदारी सौंपा श्रम विभाग इंस्पेक्टर पिछले सप्ताह मडियाहू नगर में प्रवेश कर लोगों को बंदी की चेतावनी देते हुए आगाह किया कि आने वाले बृहस्पतिवार से नगर की कोई भी प्रतिष्ठान नहीं खुलेगी इसका अनुपालन जो दुकानदार नहीं करेगा उसके खिलाफ चालान काटा जाएगा
परन्तु दूसरे सप्ताह गुरुवार को श्रम विभाग इंस्पेक्टर मडियाहू में आकर बंदी का ढिढोरा पीटा परंतु एक तरफ एक खास दुकान पर जाकर चाय पानी नाश्ता के साथ ठंडे का लुफ्त उठाते हुए व्यापारियों के घाव पर नमक छिड़कने का काम किया है।इस वारदात को देखकर नगर के व्यापारी काफी आक्रोशित हो गए लोगों का कहना है कि एक तरफ श्रम विभाग साप्ताहिक बंदी का ढिढोरा पीट रही है और दूसरी तरफ स्वयं एक दुकान को खुलवा कर उसमें बैठ कर नाश्ता करने का लुफ्त उठा रही है इस दोहरे कारनामे से सभी व्यापारी खफा हैं लोगों ने जिलाधिकारी जौनपुर मनीष कुमार वर्मा का ध्यान इस तरफ आकृष्ट करते हुए कहा है कि साप्ताहिक बंदी में श्रम विभाग इंस्पेक्टर द्वारा भेदभाव किया जा रहा है इस पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए और साप्ताहिक बंदी के दिन समस्त प्रतिष्ठानों को बिना भेदभाव को बंद कराया जाए ।