जौनपुर जनपद के सुजानगंज थाना क्षेत्र के बाल्हामऊ गांव में पेड़ के सहारे एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।इस घटना को लेकर गावं में सनसनी फैल गई। घटना के संबंध में बताया जाता है सुनील कुमार चौहान पुत्र बबलू चौहान उम्र लगभग 20 वर्ष उक्त गांव निवासी अपने ननिहाल अहमदपुर थाना जफराबाद में रह रहा था।
काल्पनिक फोटो Image source:google
जबकि उसकी मां की मौत उसके अल्पायु में ही हो गई थी पिता ने दूसरी शादी कर मुंबई रह रहे थे। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध है परंतु पीएम रिपोर्ट आने के बाद इसका खुलासा हो सकेगा।