मड़ियाहूं। स्थानीय तहसील क्षेत्र के केडीएस महाविद्यालय सुभाषपुर पाली में राष्ट्रीय सेवा योजना के चौथे दिन स्वयंसेवक एवं सेविकाओं द्वारा विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई का कार्य करते हुए पौधरोपण का कार्य किया गया। इस कार्य के लिए मार्गदर्शन के रूप में बलभद्र इंटर कॉलेज पाली के डॉ शशि प्रकाश मिश्र एवं करुणानिधि ओझा साथ में मौजूद रहे। शिविर में छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ शशि प्रकाश मिश्र ने कहा कि राष्ट्र सेवा मनुष्य के जीवन की सबसे सर्वोपरि सेवा है। करुणानिधि ओझा ने अपने संबोधन में कहा कि शिविरार्थियों को किताबी ज्ञान के अलावा सामाजिक ज्ञान की आवश्यकता अधिक होती है और इसका ज्ञान हमें इसी शिविर के माध्यम से प्राप्त होता है। इस मौके पर प्राचार्य डॉ अंजना पाठक, डॉक्टर सुधाकर त्रिपाठी, डॉ रमेन्द्र त्रिपाठी, डॉ राजेश श्रीवास्तव, डॉ कृष्ण कुमार यादव, डॉ अंजू पांडेय सहित आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर संगीता सिंह ने किया।