मड़ियाहूं। स्थानीय नगर में रामलीला समिति के सौजन्य से शारदीय नवरात्र के पर्व पर श्री राम रथ की सवारी की झांकी निकाली जाती है उसी क्रम में आज बुधवार को लगभग 3:00 बजे श्री राम रथ आगे आगे जा रहा था पीछे से क्रमबद्ध वाहन चल रहे थे। इसे सही व सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस की ड्यूटी लगाई गई थी पुलिस के जवान अपने कार्यों को निभा रहे थे इसी दौरान कतार बद्ध क्रम से पीछे सांसद मछलीशहर बीपी सरोज का काफिला आया सिपाही ने कतार बद्ध तरीके से ही जाने की बात कही जिससे जाम न लगे इसी बात को लेकर सांसद के सुरक्षा गार्डों ने ऑन ड्यूटी पर कार्यरत साहब यादव पुलिसकर्मी की बुरी तरह से पिटाई कर दिया
इस पिटाई को लेकर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी आक्रोशित हो गए और तत्काल सांसद के सुरक्षा गार्डों को वाहन सहित हिरासत में ले लिया और थाने में सांसद के सुरक्षा गार्ड के वाहन को खड़ा करा दिया मौके पर मौजूद वरिष्ठ उप निरीक्षक घनश्याम शुक्ला ने सभी को अपने हिरासत में ले लिया इधर जनता आक्रोशित होकर थाने परिसर में जमा हो गई अभी मामला आगकी तरह सुलग रहा था की आनन-फानन में क्षेत्राधिकारी राजेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे
जिससे अपनी आपबीती साहब यादव पुलिसकर्मी घटना के बारे में बताने लगा परंतु क्षेत्राधिकारी ने उसकी बातों को अनसुना करते हुए तत्काल प्रभारी निरीक्षक कक्ष में प्रवेश किए और वहां मौजूद वरिष्ठ उपनिरीक्षक घनश्याम शुक्ला को आदेशित किए कि तत्काल सुरक्षा गार्डों सहित वाहन को छोड़ दिया जाए। इस बात को सुनकर वहां जमा मौजूद जनता हतप्रभ रह गई कि एक पुलिस कर्मचारी की पिटाई की गई। पुलिस के ऊपर तमाचा मारा गया फिर भी पुलिस कारवाई किए बिना अपराधियों को छोड़ दिया इससे शर्मनाक बात क्या हो सकती है।कैसे सुरक्षित रहेगा पुलिस विभाग।