प्रेम प्रसंग का परवाना इस तरह रंग लाया कि पानीपत में किराए पर रह रहे युवक का मकान मालकिन से प्रेम संबंध इतना गहरा गया कि मकान मालकिन अपने 10 वर्षीय पुत्र के साथ में लेकर प्रेमी किराएदार के साथ फरार हो गई।
प्रतीकात्मक फोटो Image source: google
किराएदार ने मकान मालकिन को प्रेम संबंध में फसाया
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पानीपत के किला थाना क्षेत्र के विनोद नामक युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके यहां किराए पर रह रहे कुलदीप नामक युवक उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर शादी करने की नियत से भगा ले गया। इतना ही नहीं उसके पत्नी के साथ उसका 10 साल का बेटा भी है।
विगत 2 माह पूर्व किराए पर रहने के लिए आया था
प्रतीकात्मक फोटो Image source: google
जैसाकि बताया जा रहा था विगत 2 माह पूर्व कुलदीप किराए पर मकान लेकर रहने आया था। उसकी नियत खराब थी वह धीरे-धीरे मकान मालिक की पत्नी को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और उसे बहला-फुसलाकर 10 साल बेटे के साथ फरार हो गया।इस मामले को लेकर पुलिस तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश करने में लगी हुई है।