मड़ियाहूं।स्थानीय तहसील क्षेत्र का मईडीह गांव एक ऐसा न्याय पंचायत गांव है जहां पर सोसाइटी पर विगत 15 वर्षों से ताला बंद है जो कि केंद्र सरकार के वभारत के प्रधानमंत्री द्वारा बार-बार बताया जा रहा है कि किसानों की आय दुगनी की जाएगी यही बात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा किसानों की आय दुगनी करने की बात कह रहे हैं पर वहीं पर न्याय पंचायत मईडीह में 6 ग्राम सभासम्मिलित है जोगापुर ,अहमदपुरजगन्नाथपुर,सरायकालिदास ,मईडी लटकरनपुर ,गोपालपुर इस ग्राम सभा से सोसाइटी से यूरिया और डाई खाद किसानों को नगद व लोन पर मिलता था।

लेकिन इस समय 15 वर्षों से किसान यूरिया व डाई खाद के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। यहां पर किसी सचिव का कोई अता पता नहीं है और नहीं किसानों के लिए खाद बीज का इस दूर व्यवस्था को लेकर गांव के समाजसेवी पंडित राजकुमार शर्मा ने एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को देते हुए मांग किया है कि इस सहकारी समिति पर अभिलंब सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए जिससे किसानों का भला हो। इस मौके पर पंडित राजकुमार शर्मा सहित अनेक लोगों में शिवदत्त पांडे अधिवक्ता सभाजी लाल साहब शर्मा अशोक कुमार उपाध्याय कड़े दिन शर्मा गिरीश शर्मा जयप्रकाश मिश्र सहित आदि लोग मौजूद रहे।