बबलू तिवारी
जौनपुर जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र के सेहरा गांव के सरहद पर युवक व युवती ने नीम के पेड़ से बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर गावं में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए यह आशंका जता रही है कि प्रेम प्रसंग को लेकर यह हत्या है कि आत्महत्या जांच के बाद ही मामला उजागर हो सकेगा।
मामले की जांच करती पुलिस टीम Photo-vbpnews
प्रेम प्रसंग बना हत्या या आत्महत्या का कारण
पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानते हुए पेड़ से लटके दोनों शवो को तब तक नहीं उतारा जब तक फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात नहीं कर ली उसके उपरांत शव को नीचे उतारा गया और सारे बिंदुओं पर तहकीकात करते हुए अपनी रिपोर्ट इकट्ठा कर लिया उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रामपुर थाना क्षेत्र के सेहरा गांव निवासी पंकज पटेल पुत्र इंद्रजीत पटेल उम्र लगभग 22 वर्ष तथा गांव की ही निवासी सोनी पटेल पुत्री इंद्रभान पटेल उम्र लगभग 21 वर्ष दोनों युवक व युवती ने एक साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है का मामला सामने प्रकाश में आया है परंतु यह संदिग्ध माना जा रहा है कि यह हत्या हुई है या आत्महत्या की गई है इसे पुलिस संदिग्ध मानकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा सारे घटना भालू पर विधिवत जांच कर रही है पहुंची पुलिस हत्या अथवा आत्महत्या मानकर मामले की जांच करना शुरू कर दिया है।