मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा थाना क्षेत्र के लाल पठार में बृहस्पतिवार को एक बच्चा कुआं में गिर गया जिसे निकालने के लिए पास पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए।
कुंवा धसने से दर्जनों लोग गिरे राहत कार्य जारी Image source:Aajtak
इसी दौरान कुआं अचानक धंस गया जिसमें दर्जनों से ज्यादा लोग उसमें गिर पड़े। क्षेत्र में इस घटना को लेकर हाहाकार मच गया। सूचना पाकर भोपाल से एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर बृहस्पतिवार की रात में ही रेस्क्यू ऑपरेशन करने लगी बचाव कार्य करते हुए लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा जा रहा था।
जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना की जानकारी होने पर एसडीएम मौके पर पहुंचकर जिले के उच्च अधिकारियों से संपर्क करते हुए मुख्यमंत्री को भी इस आशय की जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री ने तत्काल लोगों को आदेशित किया कि बचाव कार्य तेजी करते हुए लोगों को जल्द से जल्द राहत दिलाई जाए इसके बाद उन्होंने घटना की जांच के भी आदेश दिया।