मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के सटई थाना क्षेत्र के पारवा गांव में एक अनोखी घटना सामने देखने को मिली है जिसमें यह बताया जा रहा है कि बहू और सास में मोबाइल को लेकर विवाद हो गया जिसमें बहू ने आक्रोशित होकर दो बेटियों को साथ लेकर सिवान में जाती है और दोनों बेटियों को कुएं में फेंक कर स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेती है।
मौके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़ Image Source: google
इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंचकर कुएं से दोनों बच्चियों को बाहर निकाला जिसमें एक बच्ची बच गई उसका इलाज जारी है तथा दूसरी बच्ची की मौत हो चुकी है। पुलिस ने बहू को भी फांसी के फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों से जानकारी हासिल की तो सास ने बताया मोबाइल को लेकर विवाद हुआ था मोबाइल मैंने रख लिया इसी बात से वह नाराज हो गई और घर से बाहर जाते वक्त घास काटने की बात कह कर बेटियों को साथ लेकर गई और घटना को अंजाम दिया और स्वयं अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
डीएसपी शशांक जैन ने बताया कि सास से नाराज होकर बहू ने दोनों बेटियों को कुएं में फेंक दिया और अपनी जीवन लीला फांसी फंदे पर झूल कर समाप्त कर ली पुलिस मौके की जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।