टीकाकरण केंद्र से वैक्सीन खत्म होने पर पेड़ से नीचे उतरा शख्स
मध्यप्रदेश के राजगढ़ में एक मामला ऐसा प्रकाश में आया है जो कि चर्चाओं का विषय बना हुआ है। कोविड-19 टीकाकरण के डर से एक शख्स ने अपनी पत्नी का आधार कार्ड लेकर पेड़ पर चढ़ गया।
आधार कार्ड लेकर पेड़ पर चढ़ा शख्स-image source:Ajtak
और तब तक नहीं उतरा जब तक केंद्र से वैक्सिंग खत्म नहीं हो गई। बताया जाता है कि यह घटना राजगढ़ जिले के पाटनकला गांव का है जहां पर टीकाकरण केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच कर गांव वालों को बुलाकर टीकाकरण कराया जा रहा था।
इसी दौरान गांव का एक शख्स कंवरलाल को बुलाया गया तो वह व्यक्ति कोरोना वैक्सीन से इतना भयभीत था कि टीका लगवाने से मना कर दिया। और इससे बचने के लिए वह पास के एक पेड़ पर चढ़ गया और इतना ही नहीं साथ मे अपने पत्नी का आधार कार्ड भी अपने पास रख लिया।
स्वास्थ्य विभाग के टीम के लाख समझाने के बावजूद वह तब तक पेड़ से नहीं उतरा जब तक केंद्र से वैक्सीन खत्म नहीं हो गई। फिर हाल उसे और उसकी पत्नी को टीका नहीं लग पाया।