मध्य प्रदेश के रेलवे स्टेशन पर पत्नी की हत्या कर फरार पति को महाराष्ट्र पुलिस ने मोबाइल ट्रेसिंग के दौरान इटारसी रेलवे पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया।
प्रतीकात्मक फोटो Image source: google
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुंब्रा की जीवन बाग बुरहानीनी इमारत में रहने वाले शाहनवाज सैफी अपनी बीवी सदफ़ सैफी की हत्या कर दो साल की पुत्री को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने इस हत्या के संबंध में बताया कि दोनों का प्रेम विवाह हुआ था आए दिन दोनों में झगड़ा होता था। विगत 1 सितंबर को भी दोनों में झगड़ा हुआ था।
शाहनवाज ने हत्या से पहले पत्नी सदफ़ को नशीली दवाई खिलाई उसके बाद उसके मुंह में एलपीजी गैस पाइपलाइन डाल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। उसके बाद वह अपनी 2 साल की पुत्री की लेकर फरार हो गया। उधर पुलिस ने सदफ़ का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पति शाहनवाज के मोबाइल का लोकेशन लेना शुरू कर दिया जब ट्रेस किया तो पता चला वह शख्स ट्रेन से इटारसी रेलवे स्टेशन पर है महाराष्ट्र पुलिस ने रेलवे पुलिस इटारसी से संपर्क कर उसे तत्काल गिरफ्तार करा लिया।