महाराष्ट्र के चंद्रपुर में नौकरी हासिल करने की खातिर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की मौत के घाट उतरवा दिया। हत्या करने के बाद शव को अन्यत्र जगह फेंक दिया जिससे शिनाख्त अज्ञात में हो सके।
पुलिस के गिरफ्त में हत्या आरोपी Image source:Aajtak
इस हत्या में प्रेमी की मां भी शामिल है इस घटना को लेकर पुलिस जांच करने में लगी रही जांच करने के दौरान 24 घंटे के अंदर पुलिस इस हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए मृतक की शिनाख्त 34 वर्षीय मारुति मारोती काकड़े के रूप में करते हुए फोन कॉल डिटेल खंगालने के बाद हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है कि मारोती काकड़े की 25 वर्षीय पत्नी प्राजक्ता अपनी बहन के देवर संजय टिकले के साथ अवैध संबंध चल रहा था। प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी के साथ मां को भी शामिल किया। और प्लान के साथ घटना को अंजाम दिया गया।
इस घटना में प्रेमी ने एक साथी को विश्वास में लेकर पैसे की लालच देकर उसे इस हत्या की जिम्मेदारी सौपी।साथी विकास नागराले ने मारोती काकडे से दोस्ती करके उसे खूब शराब पिलाई जैसा कि बताया जा रहा था मारोती काकडे शराबी था।
इसी का फायदा उठाते हुए हुए साथी विकास नागराले ने उसे खूब शराब पिलाई और जब वह नशे में चूर हुआ तो शहर से दूर अन्यत्र ले जाकर कोयला खदान के पास फेंक दिया पुलिस शव का शिनाख्त करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का 24 घंटे में खुलासा कर दिया।