मुंबई शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेजी आई वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच स्थानीय बाजार के भारी भीड़ के चलते शेयर रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी के साथ सेंसेक्स 185 अंक मजबूत हुआ कारोबारियों के अनुसार हालांकि चीन के साथ सीमा पर तनाव और अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपए में गिरावट ने तेजी पर अंकुश लगाया था 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स की शुरुआत उतार-चढ़ाव के साथ हुई। धीरे-धीरे इसमें तेजी आई और अंत में यह 185. 23 अंक यानी 0.48% मजबूत होकर 39086.03 अंक पर बंद हुआ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 64.75 अंक यानी 0.56% चढ़कर 11535 अंक पर बंद हुआ सेंसेक्स के शेयर में सर्वाधिक लाभ में महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी रही इसमें 5. 77% की तेजी आई इसके अलावा पावर ग्रिड टाटा स्टील ,इंडसइंड बैंक ,रिलायंस इंडस्ट्रीज ओएनजीसी और इंफोसिस में भी तेजी रही।