अशोक कुमार दुबे
पति व ससुरालजनों पर लगाया दहेज व मारपीट का आरोप
जौनपुर जनपद के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के भाऊपुर चौकी पर पहुंच कर एक विवाहिता ने पति और ससुराल जनो पर दहेज के लिए प्रताड़ित व मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है।विवाहिता ने तहरीर देकर कारवाई की मांग की है। बताया जाता है कि कोमल पुत्री स्व लक्ष्मी शंकर मिश्रा निवासी हसिया बरसठी ने प्रार्थना पत्र दिया है कि उसकी शादी दो वर्ष पहले किशन दुबे पुत्र दीनानाथ दुबे निवासी कुत्तूपुर थाना नेवढ़िया से हुई थी।
प्रतीकात्मक फोटो Image source: Google
शादी के बाद से पति, जेठ शिवम , सास लक्ष्मी ,जेठानी रागिनी उसे मायके से दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करती थी। मना करने पर मारपीट कर आठ माह पहले मायके पहुँचा दिया। विवाहिता ने कानूनी कारवाई की मांग की है , इस सम्बन्ध में चौकी प्रभारी भाऊपुर राम बहादुर यादव ने कहा कि आवेदन मिला है जांच कर कानूनी कारवाई की जाएंगी