जौनपुर जनपद के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हिंदी बघेला गांव में एक विवाहिता ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि हिंदी बघेला गांव की निवासी रवि गुप्ता की 22 वर्षीय पत्नी मोनी गुप्ता रात में पंखे से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर झूल गई। जब उसकी सास ने देखा कि वह पंखे में झूल रही थी। उसने आनन-फानन आसपास के लोगों को सूचना दी। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई।शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बता दें कि मृतका मोनी गुप्ता खुटहन थाना क्षेत्र के रामनगर रावतपुर मे मायका है । तीन वर्ष पूर्व रवि से उसका प्रेम विवाह हुआ था।तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी कोई बच्चा नही पैदा हुआ।चर्चा है कि पति रवि से उसका विवाद हुआ था। जिसके चलते वह फासी लगाई थी।