अशोक दुबे/ विनय श्रीवास्तव
मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप
जौनपुर जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र के गौरी शंकर बाजार में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे में साड़ी की फंदे से लटकता हुआशव मिलने से परिजनों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे मृतक के पिता ने ससुरालजनो पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।
घटनास्थल का परीक्षण करती पुलिस Photo-vbpnews
घटना के संबंध में बताया जाता है कि ग्राम सभा ठाठर के गौरीशंकर बाजार निवासी अनिल गुप्ता की पत्नी दीपा गुप्ता संदिग्ध परिस्थितियों में सुबह घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली।मृतक दीपा की शादी बीते 29 अप्रैल2021 को महाजन गुप्ता के बेटे राहुल गुप्ता से हुई थी। सूचना पर मायके वाले निवासी ग्राम औंरा जमालापुर मौके पर पहुंचे।
दहेज की खातिर विवाहिता बल्कि बेदी पर चढ़ी
मृतका के घर जूटी ग्रामीणों की भीड़ Photo-vbpnews
मृतक के पिता सियाराम गुप्ता ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से राहुल गुप्ता को बिजनेस के लिए चार लाख की मांग किया जा रहा था।पिता सियाराम पैसे नहीं होने की ससुराल वालों से बात कही। पिता ने पुलिस को रो-रो कर आरोप लगाया कि दहेज नहीं देने के कारण बेटी को मार कर आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे पंखे से साड़ी का फंदा बनाकर लटका दिया गया है।
सूचना पर थाना रामपुर और 112 नं. की पुलिस पहुच कर पंखे से लटकते हुए शव को उतरवाकर कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार में बैधानिक करवाई की जाएगी। यह क्या है यह आत्महत्या इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी