जौनपुर जनपद के बरसठी थाना क्षेत्र के परियत गांव में मायके में आई एक विवाहिता की रविवार दोपहर में घर साफ करते समय सर्प ने दंश लिया स्वजनों ने उपचार के लिए मछलीशहर अस्पताल ले जा रहे थे कि उसकी रास्ते मे मौत हो गई।
शव के पास विलाप करते परिजन
सूचना पर विवाहिता के ससुराल वालों मौके पर पहुचकर शव को अपने घर भदोही दुर्गागंज लेकर चले गए।परियत गाव के उमाशंकर सरोज की पुत्री मीरा 30 वर्ष एक सप्ताह पूर्व अपने मायके आई थी। रविवार दोपहर को घर की सफाई कर रही थी उसी समय उसको अंगुली में कुछ काटने की आहट हुई। मीरा ने स्वजनों को जानकारी दिया और घर मे जाकर देखे तो सर्प बैठा था।
लोगो को देखकर वह भाग गया। मीरा की ईलाज के लिए लोग अस्पताल मछलीशहर ले जाने लगे लेकिन अस्पताल पहुचने के पहले रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। शव को लोग घर लाकर उसके ससुराल भदोही जिले के दुर्गागंज थाना के रामपुर के लोगो को सूचित किया। मृतका का पति संतोष भी मौके पर पहुचकर शव को अपने साथ लेकर चला गया। मृतका को एक पुत्र अमन10, और विद्या 3 वर्ष की रो रोकर बुरा हाल है।