बुलंदशहर से गौ तस्कर गोवंश लादकर अलीगढ़ जा रहे थे
उत्तर प्रदेश के मथुरा बुलंदशहर से छह गौ तस्कर गोवंस लादकर टाटा 407 में भरकर ले जा रहे गौ तस्करों की शुक्रवार थाना कोसीकला के गांव तूमौला में ग्रामीणों के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक गौ तस्कर की मौके पर ही मौत हो गई ,जबकि 5 घायल हो गए।
सूचना पर पहुंचे एसपी देहात कोसीकला थाना प्रभारी ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि घायल तीनों गौतस्करों को उपचार जिला अस्पताल में कराया जा रहा है ।जबकि 6 गोवंश को मुक्त कराकर गौशाला भिजवाया गया है एसपी देहात श्रीश चंद्र ने बताया कि शुक्रवार गौ तस्कर टाटा 407 गाड़ी में आधा दर्जन गोवंश भरकर बुलंदशहर से अलीगढ़ होते हुए मेवात ले जा रहे थे।
थाना कोसीकला के गांव टू मामला में गांव वासियों से मुठभेड़ हो गयी शुक्रवार की अलसुबह कोसीकला के गांव मोरा में ग्रामीणों और गौ तस्करों में जमकर गोलियां चली इनमें गौ तस्कर 50 वर्षीय शेरा पुत्र हजारी निवासी रोहाना अरनिया की पेट में गोली लगने से मौत हो गई।