✍️ सोनू गुप्ता (रामपुर)
जौनपुर के रामपुर थाना क्षेत्र के पचौली ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय पर बाहर से आए प्रवासीयों के साथ ग्राम सभा के लोगों ने प्रधान व कोटेदार पर अनियमितता तथा ग्रामीणों की समस्याओं के अनदेखी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।

जानकारी के अनुसार ग्राम सभा पचौली मनापुर में जो भी प्रवासी बाहर से आए हुए हैं।उनको कोटेदार द्वारा फ्री का राशन तथा चना न देने , ग्रामीणों को प्रति कार्ड पांच किलो अनाज कम देने तथा ग्रामप्रधान द्वारा गांव में कोई विकास कार्य न किये जाने के विरोध में ग्रामीणों द्वारा जमकर प्रदर्शन किया गया। ग्रामीणों ने प्रधान पर भेद भाव का आरोप लगाते हुए बताया कि गांव के पाल बस्ती में शौचालय निर्माण, खड़ंजा निर्माण, नाद चन्नी निर्माण, सोलर लाइट स्ट्रीट लाइट आदि सरकारी योजनाएं नही पहुची है। प्रदर्शन कर रहे सभी ग्रामवासी समस्याओं के बारे में शासन को संबोधित अपने 11 सूत्री मांग पत्र खण्ड विकास अधिकारी को सौपने की बात कही। ग्रामीणों द्वारा यह भी बताया गया कि प्रधान के भेद भाव के चलते प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पाल बस्ती में किसी भी व्यक्ति को गैस नहीं मिला है। स्वच्छता अभियान के तहत ना तो शौचालय का निर्माण कराया गया है। गरीब विधवाओं आदि का प्रधान द्वारा पेंशन नहीं बनवाया गया नहीं गांव में दवा का छिड़काव किया गया। जिससे लोगों में आक्रोश है।