लड़की के परिजनों को एक लाख रुपया देकर किया था सौदा
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की घटना इस समय सुर्खियों में है घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीतापुर का रहने वाला एक 40 वर्षीय शख्स ने मिर्जापुर के लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की 11 वर्षीय नाबालिक लड़की से शादी करने के लिए अपने परिजनों के साथ मिर्जापुर आ गया।
नाबालिग लड़की से शादी रचा रहा था 40 वर्षीय शख्स फोटो – सोशल मीडिया
शादी की रस्में पूरी की जा रही थी कि तभी किसी ने जिलाधिकारी मिर्जापुर को अवगत कराया। इसकी सूचना मिलते ही डीएम मिर्जापुर ने पुलिस को सूचना दिया पुलिस सक्रिय हुई और मौके पर पहुंचकर शादी रुकवा कर सभी को अपने हिरासत में ले लिया।
पता चला की लड़की वालों को इस नाबालिग से शादी करने की एवज में ₹100000 की मोटी रकम दी गई थी। इसका रहस्य खुलते ही पुलिस ने शख्स सहित छ लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया तथा नाबालिक लड़की को बाल संरक्षण गृह में भेज दिया।