उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद के मड़िहान थाना क्षेत्र के पचोखर खुर्द गांव में रखे पुआल में मूंगफली भून रहे तीन मासूमों की झुलसने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
काल्पनिक फोटो Image source:google
घटना के संबंध में बताया जाता है कि जितेंद्र धरिकार के 3 बच्चे जो कि पुआल में मूंगफली भून रहे थे अचानक आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि तीनों मासूम सुनैना 7 वर्ष,रानी 9 वर्ष तथा पुत्र अर्पित 5 वर्ष आग की चपेट में आ गए और बुरी तरह से झुलस गए और घटनास्थल पर ही तीनो की दर्दनाक मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना से गावं में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुची पुलिस तीनो शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।