रामकुमार मधुकर
मुम्बई
मुंबई के घाटकोपर असल्फा में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी असल्फा गांव के मेट्रो स्टेशन के स्थित साई बाबा कॉपरेटिव हाऊसिंग सोसायटी में समाजसेवक जयप्रकाश शर्मा और भाजपा नेता साधना शर्मा की ओर से देवो के देव महादेव व माता पार्वती के पुत्र श्री गणेश जी की मूर्ति बिठाई गई।
पूजा पंडाल में उपस्थित लोग Photo-vbpnews
जहा पर सुबह और शाम आरती के दौरान श्री गणेश जी के दर्शन के लिए भक्तों का आवागमन लगा रहता है। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन विशेष रूप से किया जा रहा है। पिछले नौ साल से यहां गणेशोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार सोलह सितंबर को सत्यनारायण पूजा और शाम सात बजे के बाद भंडारे का आयोजन किया गया।
समारोह को सफल बनाने के लिए आकाश शर्मा, स्नेहा शर्मा, अजय शर्मा, जयेश शर्मा, मनीषा शर्मा, ममता शर्मा, प्रिंस शर्मा और भाजपा नेता सूर्यप्रकाश दुबे, पत्रकार हरीचंद पाठक , पत्रकार रामकुमार मधुकर, पत्रकार शिवदिनेश शर्मा कांग्रेस नेता चंद्रेश दुबे, बल्ले सिंह समेत सभी राज नैतिक दलों के नेता व अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे । भंडारे के मुख्य आयोजक पंडित ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि सामाजिक दूरिया रखकर 1000 हजार से अधिक लोगो ने प्रसाद ग्रहण किये है ।