मुंबई में गुरुवार नवमी के दिन मुम्बादेवी मंदिर मे दर्शन करने पहुचे बीजेपी नेता कृपाशंकर सिंह मैं मां मुंबा देवी के मंदिर में पहुंचकर मत्था टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया उनके साथ मे ठाकुर नरेंद्र सिंह, नगरसेवक आकाश पुरोहित दक्षिण मुंबई बीजेपी (युबीएम ) के उपाध्यक्ष संतोष शुक्ला झोपड़पट्टी सेल के जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा साथ मे तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे l
बीजेपी नेता कृपाशंकर सिंह के साथ अन्य लोग Photo-vbpnews
लोगो मे गजब का उत्साह देखने को मिला कोरोना के नियम का पालन करते हुए उन्होने एक सभा को संबोधित किया तथा साथ में संतोष शुक्ला ने लोगो का आभार व्यक्त किया और सभी के सुखद जीवन की कामना की l