मड़ियाहूं। विश्व पुलिस स्मृति दिवस का औचित्य साधते हुए आइपीएस,आईएएस की ओर प्रतिभाशाली युवाओं को आकृष्ट करने के लिए लखनऊ में सूर्या सिविल क्लासेज का उद्घाटन किया गया।इसकी अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी और जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी रह चुके अशोक सिंह ने की ।उन्होंने कहा कि देश में सामाजिक सुरक्षा के लिए कानून व्यवस्था का पालन करते हुए हमारे पुलिस के जांबाज नौजवान अपनी शहादत दे देते हैं। हम आज विश्व पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर उन्हें करबद्ध नमन करते हैं ।मुझे बड़ी खुशी है की सूर्या सिविल क्लासेज लखनऊ ने शहीद पुलिसकर्मियों के बच्चों को निःशुल्क या फिर शुल्क में भारी छूट देकर उनको आगे बढ़ने का हौसला दिखाया है। यह बहुत ही सराहनीय है और एक तरह से शहीद पुलिसकर्मियों के लिए यह सच्ची श्रद्धांजलि है। हम सब जानते हैं कि नक्सली हमला हो, आतंकवादी हमला हो, दंगा फसाद हो या तरह-तरह की आपदा की स्थिति हो तो हमारे पुलिस नौजवान अपने जान की बाजी लगाकर उस स्थिति से निपटते हैं। नागरिकों की सुरक्षा करते हैं। भले ही इसके लिए उन्हें अपने घर परिवार से बहुत दिनों तक दूर रहना पड़े लेकिन अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटते। हम सब आज के दिन उनका आभार व्यक्त करते हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव (नियुक्ति) ,मुकुल सिंघल ने कहा कि हम सब शहीद पुलिसकर्मियों को याद करके गौरवान्वित महसूस करते हैं। और आशा करते हैं कि पुलिसकर्मियों के बलिदान को देश और समाज कभी भूलेगा नहीं ।इस अवसर पर विशेष अतिथि पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश (होमगार्ड ) विजय कुमार ने शहीद पुलिसकर्मियों को याद करते हुए सूर्या सिविल क्लासेज की सराहना की। उन्होंने सभी आइपीएस,आइएएस व शहीद पुलिसकर्मियों के बच्चों के प्रति सहानुभूति पूर्ण रवैया अपनाने को महान कार्य बताया। इस अवसर पर वक्ता नवनीत सिकेरा -आईजी लखनऊ और राजीव मल्होत्रा- एसएसपी लखनऊ ने अपने संबोधन में पुलिसकर्मियों की समस्याओं को रेखांकित करते हुए कहा कि हमें पुलिस दल का पूरा सम्मान करना चाहिए क्योंकि हमारी हर समस्या का समाधान करने के लिए पुलिस दल हमेशा तैयार रहता है। कार्यक्रम के आयोजक सूर्या सिविल क्लासेज के डायरेक्टर सूर्य कुमार शुक्ला जी जो स्वयं पूर्व पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश शासन रह चुके हैं, उन्होंने उद्घाटन अवसर पर संकल्प लिया कि शहीद पुलिसकर्मियों के बच्चों को आइपीएस , आइएएस बनाने के लिए मुफ्त में प्रशिक्षित किया जाएगा ।साथ ही प्रतिभावान बच्चों को शुल्क में आधे से ज्यादा राहत दी जाएगी ।इस तरह मैं आज के पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि देता हूं। कार्यक्रम का सफल प्रबंधन क्लासेज के प्रबंधक संजय सिंह ने किया।