जौनपुर जनपद के बरसठी विकासखंड क्षेत्र के उच्चतर कम अपोजिट माध्यमिक विद्यालय बारी गांव डी में राष्ट्रीय गौरव रत्न सम्मान प्राप्त समाजसेवी जजसिंह अन्ना का जोरदार स्वागत किया गया विद्यालय के प्रधानाचार्य इंद्रजीत यादव और मानिक चंन्द्र ने पुरस्कार प्राप्त अन्ना व जल सेना के अधिकरी श्री प्रकाश पांडेयको आमंत्रित किया।
जजसिंह अन्ना का स्वागत करते लोग Photo-vbpnews
विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्य एवं समस्त अध्यापकों, शिक्षा मित्रों सहित ग्राम प्रधान बारीगावं ने अन्ना को साल भेंट करते हुए माल्यार्पण किया और अन्ना ने बालहंसो को अपने द्वारा प्राप्त राष्ट्रीय गौरव रत्न सम्मान पुरस्कार दिखाया और कहा कि मैं इसी विद्यालय का छात्र था मेरे पास कभी दुद्धी पटरी , झोला नहीं होता था।
लेकिन आज संघर्ष करते हुए यह राष्ट्रीय गौरव सम्मान प्राप्त हुआ है जो हम सभी बच्चों के सामने समर्पित करते हैं और आशा करते हैं कि सभी बालहंस यह पुरस्कार भविष्य में पाएं अंन्ना ने बालहंसो के उज्जवल भविष्य की कामना की ।वहीं सेना के अधिकारी श्री प्रकाश पाण्डेय ने अपनी शिक्षा को लेकर इन्जिनियरिंग की पढ़ाई तक का विस्तार बताते हुए हर बच्चों कोआशीर्वाद दिया कहा कि आप भी हमारी तरह इतना मेडल पाएं।