मुंबई। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते महाराष्ट्र सरकार ने अमरावती में एक बार फिर लॉक डाउन की घोषणा कर दिया है अमरावती के डीएम शैलेश नवल ने गुरुवार शाम इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि शनिवार शाम 8:00 बजे से सोमवार सुबह 7:00 बजे तक पूर्ण रूप से सभी प्रतिष्ठान बंद रहेगे।

इस दौरान हालांकि आवश्यक सेवाओं को लॉक डाउन प्रभाव से मुक्त किया गया है। लेकिन कई आवश्यक चीजो पर रोक जरूर लगाई गई हैं ।अमरावती के जिलाधिकारी शैलेश ने कहा कि सप्ताह के बाकी दिन होटल और रेस्तरां सहित सभी प्रतिष्ठान रात में 8:00 बजे तक ही खुलेंगे।