वरिष्ठ समाजसेवी जज सिंह अन्ना को देश का राष्ट्रीय गौरव ‘रत्न’ सम्मान अवार्ड कांस्टीट्यूशन क्लब आफ इंडिया संसद मार्ग नई दिल्ली में केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के हाथों 4 सितंबर को प्राप्तहुआ।जज सिंह अन्ना की एक झलक पाने के लिए समारोह में उपस्थित सभी लोग बेताब थे समारोह में देश के कोने कोने से राष्ट्रीय गौरव सम्मान प्राप्त करने वाली हस्तियां आई हुई थीं।
समाजसेवी जजसिंह को सम्मानित करते इस्पात मंत्री Photo-vbpnews
समारोह में मुख्य अतिथि फग्गन सिंह कुलस्ते इस्पात मंत्री श्रीमती प्रतिमा भौमिक मिनिस्टर आफ स्टेट सोशल जस्टिस,एंव योगेश दुबे ,घनश्याम , जामिया विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर, मेंबर ऑफ कॉमर्स के हेड श्रीवास्तव एयर इंडिया के पूर्व डायरेक्टर आमोद शुक्ला , धार्मिक गुरु शंकराचार्य जी, खेल क्षेत्र के विभिन्न हस्तियां, बॉलीवुड की विभिन्न हस्तियां, मिस इंडिया, सेना के वरिष्ठ अधिकारी , न्यायालय के जस्टिस, सभी क्षेत्रों के विशेषज्ञ आज के प्रहरी तत्वाधान के पुरस्कार अवसर पर उपस्थित रहे।
जो देश की हस्तियां पुरस्कार नहीं लेना चाहती थी उन्हें नीम का पेड़ भेंट स्वरूप दिया प्रदान किया गया। बहुत सी हस्तियों को कोरोना योद्धा का पुरस्कार दिया गया ।आज के प्रहरी के संस्थापक संतोष दुबे ने समारोह में उपस्थित देश के कोने-कोने से आए अतिथि और पुरस्कार लेने आए अतिथियों का स्वागत किया।
सभी अतिथियों के साथ जज सिंह अन्ना Photo-vbpnews
जज सिंह अन्ना ने अपना यह राष्ट्रीय गौरव रत्न सम्मान अवार्ड अपने साथ जुड़े समस्त आंदोलनकारियों को समस्त समर्थकों को जौनपुर मछली शहर जिले के समस्त पत्रकारों को और समस्त अधिकारियों को समर्पित किया । जज सिंह अन्ना मूल रूप से जौनपुए जनपद के बरसठी थाना क्षेत्र के बारीगांव पुरेसवां के निवासी है जो विगत सात वर्षो से समाज की सेवा करने में लगे हुए है।
विशेष अतिथि के रुप में लोगो को संबोधित भी किया।समस्त अतिथि खड़े होकर के जज सिंह अन्ना का तालियां बजाकर स्वागत किया। लोगो ने कहा दूसरा अन्ना हजारे हमारे देश में आ गये है।